बदल गया है ट्विटर का रंगरूप, एलन मस्क ने दिखाया X फैक्टर

2023-07-24 62

ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करके ऐलान कर दिया कि जल्द ही ट्विटर ब्रैंड को अलविदा कह दिया जाएगा. रिब्रैंडिंग के इसी प्लान के तहत ट्विटर के लोगो की जगह ट्विटर अब X ने ले ली है.