surat video news : चोरी के 40 मोबाइल के साथ ऑटो रिक्शा गैंग के दो पकड़े
2023-07-23
2
सूरत. उधना पुलिस ने चोरी के 40 मोबाइल फोन व एक ऑटो रिक्शा जब्त कर मोबाइल चोर गैंग के दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक भेस्तान आवास निवासी आरोपी दाऊद खान (23) व आमिर खान (23) दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं।