उत्याह उमंग और डांस के साथ हुई मैराथन की शुरूआत
2023-07-23
4
नर्मदापुरम. हिल सटेशन पचमढ़ी में रविवार को मानसून मैराथन में शामिल होने आए देशभर के धावकों में भारी उत्साह रहा। धावकों ने दौड़ के स्टार्ट पाइंट पर जमकर डांस किया। भारी उत्साह के साथ धावक पचमढ़ी की हसीन वादियों में दौड़ लगाते रहे।