नलों में आ रहा है झागदार पानी, क्या है वजह देखे वीडियो
2023-07-23
1
अलवर. शहर के वार्ड 12 और 19 में पिछले कई दिनों से नलों में झागदार पानी आ रहा है जो कि गंदा और बदबूदार भी है। जिसके चलते वार्ड में अनेक लोग बीमार हो रहे हैं। वार्ड के लोगों की जलदाय विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है।