प्रोपर्टी एक्सपो का आगाज, घर खरीदने का सपना हुआ साकार

2023-07-22 4

कोटा. ओरीलाइट ग्रुप व राजस्थान पत्रिका पावर्ड बाय सुमंगलम ग्रुप की ओर से दो दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो का शनिवार से झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आगाज हो गया। एक्सपो का उद्घाटन लाडपुरा विधायक कल्पना देवी व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने फीता काटकर किया।