Ajinkya Rahane को धमकी, अगर रहना है Team में तो पारी खेलो ढंग की...भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।जबकि दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल में अभी भी जारी है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अभी तक बहुत ख़राब साबित होती हुई नजर आ रही है। अजिंक्य रहाणे को WTC के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टेस्ट टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है।लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप रहने के चलते 35 साल के अजिंक्य रहाणे सवालों के घेरे में है। इन सबके बीच अजिंक्य रहाणे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर एक बड़ा बयान दिया है।
शुक्रवार को जियोसिनेमा पर बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, “अजिंक्य रहाणे को अपने खेल में निरंतरता लानी होगी। उनकी यह समस्या पहले से ही रही है उन्होंने भले ही टीम इंडिया के लिए 80 से 90 टेस्ट मैच खेले हैं। परंतु वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं।उन्हें इससे उबरना होगा क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे के पास भारतीय टीम की कप्तानी करने का अच्छा मौका है।अजिंक्य रहाणे को रन बनाने होंगे उसके बाद ही सब कुछ संभव हो पाएगा। भारतीय चयनकर्ता रहाणे में कप्तानी का मजबूत विकल्प देखते हैं।”