भक्ति में मीरा बनी महिला, भगवान का इलाज कराने अस्पताल पहुंची

2023-07-21 19

दतिया। ग्राम पडऱी निवासी एक महिला कृष्ण भक्ति में इतनी तल्लीन है कि वह गुरूवार को भगवान कृष्ण की मूर्ति लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंच गई। महिला की यह हालत देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भी हतप्रभ रह गए। डॉक्टर ने महिला को समझाइश दी कि कि भगवान को कुछ नहीं हुआ है इसके बाद व