सूरतगढ़ थर्मल के कोल फीडर में आग से अफरा-तफरी

2023-07-20 361

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). सब क्रिटिकल थर्मल की 250 मेगावाट की पांचवीं इकाई के कोल फीडर में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 250 मेगावाट की पांचवीं इकाई के सी कोल फीडर में आग लग गई। अचानक हुई इस घटना से आसपास काम कर र