वैसे तो पहाड़ों में जिंदगी पहाड़ जैसी ही कठिन होती है। लेकिन बरसात में नदियां, गदेरों और बरसाती नालियों से डगर और कठिन हो जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किलें रोजमर्रा की जिदंगी को जीने में सामने आती हैं। छोटे बच्चों को ऐसे ही कठिन डगर से होकर स्कूलों तक पहुंचना पड़ता है।
~HT.95~