बिजली न मिलने से नाराज किसानों ने जताया आक्रोश
2023-07-20
1
दतिया। पण्डोखर व उड़ीना फीडरों के अंतर्गत आने वाले गांवो में बिजली की आपूर्ति सुचारू न होने की बजह से किसान परेशान है। बिजली न मिलने से नाराज किसानों ने पण्डोखर व उड़ीना सब-स्टेशन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।