दो बार की वार्ता विफल होने के बाद भूविस्थापितों ने घेरा कार्यालय
2023-07-20 8
कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने बरसों पुराने भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार, मुआवजा, बसाहट सहित अन्य मांगों को लेकर गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया। मांगों को लेकर घंटों प्रदर्शन करते रहे।