यहां चेस की बिछती बिसात, दादा-बेटा-पोता सब शतरंज के 'ग्रेंड मास्टर'
2023-07-20
3
एक तरफ ऑनलाइन गेमिंग की लत बच्चों में बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ पाली शहर में एक पूरा परिवार चेस का 'ग्रेंड मास्टर' है। दादा, बेटा और पोता शतरंज के खिलाड़ी है। वे कई प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं।