Risking his life, the patient crossed the drain

2023-07-20 8

छिंदवाड़ा। विकासखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर पंचायत राखीकोल के ग्राम बर्राढाना के लोगों को एक मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए नाला पार करना पड़ा। नाले पर न तो रपट है और न पुलिया। गांव तक एम्बुलेंस और अन्य वाहन नही पहुंच पाते।