राउंड टेबल डिस्कसन में बोले व्यापारी...ठेले वालों से व्यापार प्रभावित, अवैध होर्डिंग हटें तो दिखे बाजार

2023-07-19 28

राजस्थान पत्रिका की ओर से राउंड टेबल डिस्कसन बुधवार को गोपालपुरा बाइपास स्थित एक होटल में हुआ। इसमें जयपुर व्यापार मंडल और इससे जुड़े व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि ठेले वालों से व्यापार प्रभावित हो रहा है। सडक़ पर खड़े