धुंधाड़ाः आगोर भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, देखें VIDEO
2023-07-19 93
धुंधाड़ा। पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के पाल पशु मेले में मैदान के पास करीब 300 बीघा आगोर भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर दिया है, जिसे लेकर बुधवार को यहां बने एक मैदान में 36 कौम के लोग ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया।