हनुमान बेनीवाल का जयपुर कूच टोल पर रोका, कई किलोमीटर तक हाईवे जाम

2023-07-18 2

जयपुर. बजरी लीजधारक के खिलाफ मोर्चा खोल रहे रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal)को मंगलवार शाम जयपुर आते समय पुलिस ने समर्थकों के साथ शिवदासपुरा टोल के पास रोक लिया। जिस पर बेनीवाल समर्थकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।

Videos similaires