झांसी नगर निगम में कार्यरत क्लर्क ने अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर सल्फास खा ली जिससे उनकी मौत हो गई मरने से पहले मृतिक ने ऑफिस के वाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज छोड़ा है जिसमें उसने विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़िन करने का जिक्र किया और अपने फार्म हाउस पर आ कर सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शरू कर दी।
आपको बता दें कि झांसी के तालपुरा के रहने वाले परशुराम झांसी नगर निगम में लिपिक के पद पर कार्यरत था परिजनों की माने तो काफी समय से उन्हें निगम के अधिकारियों द्वारा काम के दबाव और उत्पीड़न से परेशान रहते थे वह आज सुबह घर से अपनी गाड़ी लेकर निकले और जब वह काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्हें खोजना शुरू कर दिया तभी उन्हें पता चला कि परशुराम ने विभागीय के व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज छोड़ा है जिसमें लिखा था कि मुझे नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बहुत परेशान करके मरने को मजबूर कर दिया है उक्त मैसिज पड़कर परिजन सख्ते में आ गए और उन्होंने परशुराम की खोज शुरू कर दिया किसी ने उन्हें बताया कि परशुराम अपने फार्म हाउस की और जाते देखे गए थे परिजन फार्महाउस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि परशुराम का शव फार्म हाउस के अंदर पड़ा हुआ है और पास में ही सल्फास की डिब्बी पड़ी हुई थी परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।