उपमहानिरीक्षक का निरीक्षण: 4 वॉच टावर, आरएसी जाप्ते में हो इजाफा
2023-07-17 2
टोंक. उदयपुर रेंज कारागार के उपमहानिरीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने सोमवार को जिला कारागृह टोंक का निरीक्षण किया। उपमहानिरीक्षक का स्वागत जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने गुलदस्ता भेंट कर किया। कारागृह की सशस्त्र गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।