OMG! रिहायशी इलाके में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, डस ले तो हो सकती है हाथी की भी मौत

2023-07-17 3

King Cobra Found In Bettiah: बेतिया जिले में 14 फ़ीट का नर किंग कोबरा निकला है। 6 लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद ज़हरीले सांप को रेस्क्यू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 22 किलो वजन वाले ज़हरीले सांप बगहा के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। VTR के पास के लक्ष्मीपुर रमपुरवा गांव (चंपा माई स्थान के पास) सांप मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।


~HT.95~

Videos similaires