स्पेक्टेकल कोबरा (Spectacle Cobra) अर्थात पद्मधारी कोबरा नाग कम ही दिखाई देता है। मध्य प्रदेश के सागर में झमाझम बारिश के दौरान एक घर में सांप दिखा था। जब सांप का रेस्क्यू करना शुरू किया तो सांप तो नहीं मिला, लेकिन छोटे-छोटे 16 पद्मधारी सांप के सपोले जरूर मिल गए। बताया जा रहा है कि यहां नाग-नागिन का जोड़ा होगा भी मौजूद होगा, जो फिलहाल रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
~HT.95~