पर्यवरण मेले में पौधों का स्टॉल लगाया
2023-07-16
3
नर्मदापुरम. सर्किट हॉउस चौराहा पर स्थित निजी गार्डन में आयोजित पर्यवरण मेले में नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति ने पौधों का स्टॉल लगाया। इस दौरान समिति अध्यक्ष गीता मीणा. जलबाला निगम, चित्रा शर्मा आदि ने लोगों को पर्यवरण को लेकर जागरूक भी किया ।