कोटा शहर में सावन माह में पहली बार बादल झूमकर बरसे। मेघों ने मल्हार गाया तो फिजां में बहार आ गई। रविवार को बादल झूमकर बरसे। दोपहर बाद एक घंटे तक चली तेज बारिश के चलते शहर पानी-पानी हो गया। वातावरण में भी ठंडक घुल गई। रविवार अवकाश का दिन होने के कारण पिकनिक स्थलों पर भी खा