Uttarakhand News : CM पुष्कर सिंह धामी का मंत्रियों को निर्देश

2023-07-15 13

Uttarakhand News : CM पुष्कर सिंह धामी का मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा, अपने-अपने प्रभार वालें जिलों में जाए मंत्री, बाढ़, बारिश से आपदा की स्थिति उत्पन्न है, राहत बचाव कार्यों का जायजा लें मंत्री. बता दें कि, कुदरत के प्रहाड़ से Uttarakhand की स्थिति बेहाल है, बाढ़ और बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.