Uttarakhand News : चारधाम के रास्ते खुल गए है : DGP, Uttarakhand

2023-07-15 20

Uttarakhand News : Uttarakhand में भारी बारिश के कारण बंद हुए चारधाम के रास्ते अब खुल गए है, Uttarakhand के DGP अशोक कुमार ने कहा, चारधाम के रास्ते खुल गए है, लेकिन रेड अलर्ट होने के चलते आगे कभी भी मौसम खराब हो सकता है, राहत बचाव टीम अलर्ट पर है.