Uttar Pradesh Breaking : Moradabad के रामगंगा नदी में युवकों का स्टंट

2023-07-15 48

Uttar Pradesh Breaking : Moradabad के रामगंगा नदी में कुठ युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए नजर आए, रेलवे ट्रैक से रामगंगा नदी में छलांग लगाते हुए नजर आए, नदियों में बढ़ रहे जलस्तर और उफान के कारण जिला प्रशासन की तरफ से लगातार ये अपील की जा रही है कि नदियों से लोग दूर रहे, लेकिन कुछ युवा ऐसे वक्त में भी ऐसे स्टंट करते हुए नजर आ रहे है.