भिवाड़ी नगर परिषद की लापरवाही: गटर सीवर साफ करते समय एक व्यक्ति की मौत

2023-07-15 1

भिवाड़ी नगर परिषद की लापरवाही: गटर सीवर साफ करते समय एक व्यक्ति की मौत


रामपुरा मुड़ाना नया गांव मस्जिद के नजदीक गटर सीवर साफ करते समय तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की सास घुटने से हुई मौत मृतक शादीशुदा है मृतक के 3 महीने की एक बेटी है मृतक की पत्नी का नाम मनीषा हाल मृतक फूलबाग वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला है मृतक का नाम कन्हैयालाल पुत्र किशोरी लाल उम्र 22 से 23 साल 4 महीने से कर रहा था एलएनटी कंपनी के लिए काम भिवाड़ी नगर परिषद वार्ड न. 58 की घटना है बिना सेफ्टी टूल कर्मचारी को गटर में उतार दिया यह कंपनी की सबसे बड़ी लापरवाही नगर परिषद ने कर्मचारियों को देर रात काम करने की अनुमति नहीं दे रखी रेस्क्यू टीम ने तीनों को गटर से बाहर निकाला जिसमें एक की मृत्यु हो चुकी थी और दो बेहोश मिले थे उनको भिवाड़ी के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और अब वह खतरे से बाहर है भिवाड़ी पुलिस शव को कब्जे में लेकर भिवाड़ी के उप स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा नगर परिषद के परमानेंट सफाई कर्मचारी सुबह एक बार ही दिखाई देते उसके बाद अपने घर में जाकर अपना काम कर रहे हैं और अपने ठेकेदार के आदमियों को भेजते रहते है उन्हीं से काम करवाते हैं स्वयं नहीं करते मीडिया कर्मचारी ने नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है लेकिन नगर परिषद आंख बंद करके बैठी है कहते हम जांच करायेगे


*ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Videos similaires