मंदसौर.
जिले के आसपास व राजस्थान से लगे क्षेत्रों में हो रही बारिश से शिवना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध कालाभाटा बांध का जलस्तर २० फिट पहुंचा तो नपा ने एक गेट से पानी छोड़ा तो दोपहर तक शहर में शिवना में पानी आया और कलकल करती हुई लहरों न