The machine has been kept here for four years

2023-07-15 47

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर सीएसएसडी मशीन चार वर्षों से रखी हुई है। कोरोना काल के पहले इस मशीन को लाकर रखा गया था। इसे अब तक इंस्टाल नहीं किया जा सका है। इसका उपयोग चिकित्सा में लगने वाले विशेष उपकरणों को सुखाने में किया जाता है।