SURAT VIDEO NEWS : बिजली व गैस कंपनियों का अधिकारी बन कर करता था ठगी
2023-07-14 1
सूरत. दक्षिण गुजरात विज कंपनी (डीजीवीएल) व गुजरात गैस कंपनी का अधिकारी बन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक किशोर राठौड़ (54) भावनगर के मूल निवासी है।