Delhi Flood : Delhi के कई इलाकों में बाढ़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, NDRF की 16 टीमें लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर रही है, अब तक करीब 23 हजार लोगों का रेस्क्यू हो चुका है. बता दें कि, Delhi में लाल किला से लेकर Delhi सचिवालय तक में पानी घुस गया, यमुना के ट्रांस इलाकें में पानी 10 फीट तक जमा हो गया है, नावों के जरिए लोगों का रेस्क्यू हो रहा है.