Inspector Vikram Singh: कोरोना काल का खौफनाक मंजर शायद ही कोई भूल सका होगा। खौफ ऐसा था कि अपने ही अपनों के शव को लावारिस छोड़ गए। तब उन लावारिस शवों का पुलिस ने दाह संस्कार किया। लेकिन, कोरोना काल से भले हम ऊभर आए हों। पर गरीबी की मार अभी भी ऐसे हालातों को जन्म दे रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है।
~HT.95~