दाह संस्कार करना है तो पार करना होगी नदी

2023-07-14 6

इंदरगढ़। प्रदेश शासन ने हर गांव में श्मशान घाट बनाने का प्लान तैयार किया है। अधिकांश गांवों में श्मशान घाट हैं भी, लेकिन जनपद सेंवढ़ा का एक गांव ऐसा है जहां श्मशान घाट है लेकिन वहां पहुंचने के लिए बेहतर रास्ता नहीं है। शव यात्रा खेत की मेंढ़ से ले ले जानी पड़ती है।

Videos similaires