अजमेर. आनासागर झील में डबल डेकर क्रूज को उतारा गया। संचालकों का दावा है कि यह सोलर और इलेक्ट्रिक क्रूज है। पायलट इसका संचालन करेगा। गोवा की कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया है। पुरानी चौपाटी जेटी और रामप्रसाद घाट से इसका संचालन होगा।