Weather Forcast Updates Live Updates: मानसूनी बारिश ने दिल्ली से लेकर हिमाचल तक में आतंक फैलाया हुआ है। दिल्ली में यमुना का पानी निचले इलाकों में जा पहुंचा है। जिसकी वजह से लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तो वहीं आज निचले इलाकों के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यमुना नदी का जलस्तर 208.46 मीटर दर्ज किया गया। तो वहीं हिमाचल में भारी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है, यहां, मंडी, ऊना और शिमला में बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है तो वहीं अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि उत्तराखंड में आज भी अलर्ट जारी है। मौसम खराब होने के कारण इस वक्त चार धाम यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
~HT.95~