RBI के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने CBDC कार्यक्रम में कहा 'करेंसी को पूरी तरह फ्लेक्सिबल होना चाहिए. प्रोग्रामेबिलिटी का मकसद इस फ्लेक्सिबिलिटी को खत्म करना नहीं है. क्रिप्टोकरेंसी पर कहा, 'मुझे एक भी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली है जो कारण के साथ बताए कि ये क्यों एसेट है या क्यों लायबिलिटी है.'