नर्मदापुरम. पराुतत्व विभाग की संरक्षित आदमगढ़ की पहाड़ी पर बारिश होते ही हरियाली छाने लगी है। पेड़ों पर हरी पत्तियां और पुष्प पौधों में रंग बिरंगे फूल खिलने लगे हैं। इससे मनमोहक नाजारा बन गया है।