आदिवासी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर ली गई है। डिप्टी कलेक्टर सुनील झा के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इधर इंदौर कमिश्नर ने इस मामले में झा को सस्पेंड कर दिया है। खबर के मुताबिक 9 जुलाई को डिप्टी कलेक्टर सुनील झा आकस्मिक निरीक्षण पर कन्या आश्रम पहुंचे थे। यहां पर सुनील झा ने छात्रावास की अधीक्षक को बाहर ही रहने को कहा और खुद छात्राओं के कमरों में जाकर निरीक्षण करने लगे। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं और अशोभनीय सवाल भी पूछे।