बाड़मेर.सुकड़ी नदी में सोमवार शाम को जोधपुर से ढीढस मजल होकर खंडप गांव की ओर जाने वाली एक निजी बस असंतुलित होकर बहते पानी में पलट गई। बस में सवार सभी बीस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाल लिया गया।