Weather Sixer : Himachal में अवैध निर्माण और कब्जे के कारण सैलाब का कहर

2023-07-10 15

Weather Sixer : Himachal में अवैध निर्माण और कब्जे के कारण सैलाब का कहर, सैलाब की वजह से 150 सड़कों को नुकसान हुआ है और 800 सड़कें बंद करनी पड़ी, सैलाब में करीब 10 पुल बहें. बता दें कि, Himachal के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी, राज्य में कई जगह भूस्खलन हुए, मंडी, शिमला, चंबा में कई सड़कें बंद हो गई, सामान्य से करीब 3 गुना ज्यादा बारिश हुई.