बागवानी के लिए नर्सरी में तैयार हो रहे पुष्प पौधे
2023-07-09
3
नर्मदापुरम. बारिश के दौर में घर में बागवानी करने के लिए उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पुष्प पौधे तैयार हो रहे हैं। इस बार सब्जी के रौपे तैयार करने के लिए विभाग ने नर्सरी में अलग से व्यवस्था की है।