video: दिनभर उमस के बाद शाम को हुई बरसात

2023-07-09 32

कस्बा सहित क्षेत्र में रविवार को दिन की शुरुआत उमसभरी गर्मी के साथ हुई। दोपहर बाद आसमान में कालीघटाएं चढकर आई व आकाशीय बिजलियों की कडकडाहट के साथ शाम पांच बजे बाद बारिश शुरु हुई, जो आधे घंटे तक चलती रही।