राजसमंद. शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजसमंद झील आधी भरने के कगार पर पहुंच गई है। झील में गोमती नदी और खारी फीडर से लगातार पानी की आवक जारी है। झील में शनिवार को शाम 5 बजे तक 15.60 फीट से अधिक जलस्तर पहुंच गया है, जबकि झील का पूर्ण गेज 30 फीट है।