वातानुकूलित ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में मिलेगी छूट
2023-07-08 10
कोटा. कोटा रेल मंडल समेत अन्य मंडलों की वातानुकूलित ट्रेनां की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी के अलावा अनुभूमि और विस्टाडोम कोच में भी अब यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी। रेल मंत्रालय ने एक साल की अवधि के लिए योजना को हरी झंडी दे दी है।