कहते हैं मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। इसका जीता जागता उदहारण सामने आया है गोंडा से वायरल हो रही एक वीडियो के जरिये, जिसमे गोंडा रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने आई एक युवती को जीआरपीएफ के सिपाही ने मसीहा बन के बचा लिया। सिपाही ने अपनी जान की परवाह किये बिना सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर युवती को पकड़ा और पठरियों से दूर ले गया। यह घटना स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
~HT.95~