भानपुरा.
मंदसौर-नीमच जिले के मध्य छोर पर्यटन स्थल गांधीसागर स्थित है। गांधीसागर में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बीच यहां पहुंचने की डगर की मुश्किलों भरी है। छलनी हो चुकी सडक़ पर दचके व धुल से होते हुए पर्यटको को यहां आवाजाही करना पड़ती है। बारिश के दिनों में यह समस्या