सिनेमाघर में खाने-पीने की चीजें होंगी सस्ती? GST काउंसिल की मीटिंग में होंगे कई बड़े फैसले

2023-07-07 35

11 जुलाई को GST काउंसिल की बैठक (GST Council Meet) होने वाली है जिसमें कई चीजों पर टैक्स की दर में कटौती की जा सकती है. सिनेमाघरों में मिलने वाले फूड आइटम्स और ड्रिंक्स पर GST घटने की उम्मीद की जा रही है और कैंसर की दवा पर भी टैक्स छूट दी जा सकती है.