HDFC के शेयरधारकों को HDFC बैंक के कितने शेयर मिलेंगे, पूरी कैलकुलेशन यहां है

2023-07-07 1

HDFC-HDFC बैंक मर्जर हो चुका है. HDFC Limited के शेयर 13 जुलाई को NSE, BSE से डीलिस्ट हो जाएंगे. सवाल ये है कि अगर आपके पास HDFC के शेयर हैं तो आपको HDFC बैंक के कितने शेयर मिलेंगे. ये पूरा स्वैप रेश्यो कैसे काम करेगा. समझिए इस वीडियो में.