Opinion: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: बुजुर्गों का 'सपना' साकार, अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा

2023-07-07 5

MP में 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन' (mukhyamantree teerth darshan) 11 साल पूरे कर चुकी है। साल 2012 से प्रारंभ हुई इस योजना का लाभ मप्र में हर धर्म, हर जाति के लोगों को मिला है। बुजुर्ग और उनके अटेंडर के रूप में पत्नी या परिवार का कोई सदस्य भी मुफ्त में तीर्थ दर्शन का लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने अब इससे आगे जाकर हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराना प्रारंभ किया है। अब तक योजना में करीब 8 लाख से अधिक लोग फायदा उठा चुके हैं।


~HT.95~

Videos similaires