मोपेड के नहीं थे दस्तावेज, शक होने पर आरोपी से चार अन्य वाहन बरामद

2023-07-07 12

दतिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक मोपेड को पकड़ा ।चालक से जब जब दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका। सख्ती से पेश आने पर उसने चार अन्य बाइकों की चोरी स्वीकार की। न केवल उसके घर से वाहन बरामद किए बल्कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Videos similaires