स्कूटी सवार से 31 लाख रुपए लूट मामले में ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 12. 98 लाख रुपए बरामद
2023-07-07 3
कोटा. गुमानपुरा क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में स्कूटी सवार जितेन्द्र मेहता से चाकू की नोक पर 31 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और इनामी ओरापी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट की रकम 12 लाख 98 पांच सौ रुपए बरमाद किए हैं।